स्वच्छता अभियान के तीसरे सप्ताह पं. गोविंद वल्लभ पंत की मूर्ति व परिसर की हुई साफ-सफाई
इस अभियान का उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना है : लालू सिंह
गोरखपुर : राधिका देवी चेरिटेबल मेमोरियल ट्रस्ट तथा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तीसरे सप्ताह इस रविवार को गोरखपुर विश्वविद्यालय के निकट स्थित पंत पार्क में स्थापित पं. गोविंद वल्लभ पंत की प्रतिमा को धोकर साफ करने के साथ ही पूरे परिसर की साफ सफाई की गई।
इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा गोरखपुर के जिलाध्यक्ष लालू सिंह ने कहा कि हमारे इस अभियान का उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना है।
राधिका देवी चेरिटेबल मेमोरियल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमारा ट्रस्ट विगत 2017 से लगातार वृक्षारोपण, रक्तदान, गरीबों को भोजन तथा वस्त्र वितरण, स्वच्छता अभियान जैसे कार्य करता आ रहा है।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उग्रसेन सिंह ने कहा कि हमारा संगठन स्वास्थ्य शिविर, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान जैसे सामाजिक कार्यों में लगातार सक्रिय रहता है।
इस स्वच्छता अभियान में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा गोरखपुर के सभी पदाधिकारीगण तथा राधिका देवी चेरिटेबल मेमोरियल ट्रस्ट के दर्जनों वॉलंटियर्स शामिल हुए।
इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी : राघवेंद्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष नागेंद्र यादव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजबहादुर सिंह, संयुक्त मंत्री सतीश सिंह, मीडिया प्रभारी विनय कुमार, शिवेंद्र प्रताप सिंह,चन्दन पासवान,आनन्द चौहान,सुजीत कुमार अरविंद सिंह,नागेंद्र सिंह, दिग्विजय यादव प्रदीप गुप्ता दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
PRESS REPORTER : SANDEEP SINGH
#Trust #gno