प्रकाशनार्थ
पुरस्कार न सिर्फ प्रतिभाओ के उत्कृष्टता का सम्मान करते है वल्कि उत्कृष्टता की निरन्तरता एवम् और बेहतर करने की प्रेरणा भी देती है
उक्त विचार 45 यू० पी ० एन ०सी० वटालियन के कमान प्रमुख कर्नल जयवीर सिंह सेना मेडल ने कही वे गोरखपुर स्थित सैनिक स्कूल के प्रेक्षागृह मे 10 दिवसीय शिविर के समापन के अवसर पर कैडेटो को पुरस्कार वितरण के वाद सम्बोन्धित कर रहे थे
कर्नल सिंह ने कहा एन० सी० सी० का पाठ्यक्रम एक आदर्श सैन्य जीवन की पृष्ठि भूमि ही नही तैयार करता वल्कि असैन्य जीवन मे भी समयबद्ध जीवन शैली से देश को आदर्श उत्तरदायी बनाता है प्रातः 6.30 से पी०टी० – ड्रिल – आयुद्ध संचालन – मानचित्र अध्ययन – ले आउट – बाघा के प्रति प्रशिक्षण आदि पाठ्यक्रम की अनेक वि घाये एक कैडेट को उच्च मापदण्ड पर तैयार कर राष्ट्र की मुख्य धारा से आवद्ध करती है
उन्होंने प्रशिक्षण के अनेक विधाओ के प्रशिक्षण पर सन्तोष व्यक्त करते हुए छात्र सैनिको का आवाहन किया कि अपने अपने शिक्षण संस्थाओ मे अपनी जीवन शैली से प्रतिमान वने और शिविर के अनुदेशो को आत्म साध कर एन सी सी के एकता और अनुशासन के राष्ट्रोनु मुख उद्देश्य को सार्थक करे
इस अवसर पर प्रशिक्षण की विभिन्न विधाओ मे अन्तर कम्पनी – ट्रुप प्रतिस्पर्धा प्रतियोगिता आयोजित किया गया और विजेताओ को पुरस्कृत किया गया
विभिन्न संस्थाओ से आये प्रतिभावान कैडेटो को कैम्प संचालन दक्षता के लिये चुना गया और उनके सफल एवम् प्रभावी योगदान के लिये निम्न कैडेट्स को पुरस्कृत किया गया
(१) बेस्ट कैडेट ओवर आल में कैडेट शिखा सिंह और मिथुन
(२) बेस्ट फायरिंग में कैडेट छाया और पवन विश्वकर्मा
(३) अवार्ड ऑफ एनसीसी में मधुबाला यादव और श्रद्धा सिंह
(४) वाद विवाद प्रतियोगिता में कैडेट परी साहनी और कनिष त्रिपाठी
(५) बेस्ट पायलट में कैडेट सुधा निषाद और अंकिता यादव
को मिला ।
इस अवसर पर कर्नल राजवीर सिंह सेना मेडल, डिप्टी कैंप कमान्डेंट लेफ्टिनेंट कर्नल रोहित चतुर्वेदी, लेफ्टिनेंट शैलेंद्र यादव, सहायक एनसीसी अधिकारी चंद्रभान यादव, ले० सूरज कुमार ले० गुंजन मिश्रा जीसीआई कविता गुप्ता सीमा राय सूबेदार मेजर राकेश कुमार, सूबेदार हर्बल सिंह, सूबेदार अनिल कुमार, बटालियन हवलदार मेजर रेशम शाही, दयानंद,दिग्विजय सिंह, मनोरंजन त्रिपाठी, संजय प्रजापति, मनोज कुमार, गंगेश्वर दुबे, गिरिजानंद सिंह, संतोष कुमार सिंह, निरंजन प्रसाद अशोक दर्नल आदि उपस्थित रहें
मदन मुरारी शुक्ल : मीडिया प्रभारी
एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गोरखपुर
प्रेस रिपोर्टर : संदीप सिंह