गोरखपुर गोरखपुर थाना एम्स के अंतर्गत कुछ भूमाफियाओं द्वारा जमीनों का नकली दस्तावेज बनवाकर उस जमीन पर अपना कब्जा दिखाते हुए ब्रोकर द्वारा जमीनों को बेच रहे हैं उस जमीन के जो असली मालिक हैं उनको बेचने से मना करने पर उल्टा सीधा धमकी देने लगते हैं और उस भूमाफियाओं को पुलिस प्रशासन भी साथ दे रही है
गोरखपुर के आनेको क्षेत्र में भूमाफियाओं ने गलत तरीके से दस्तावेज बनवाकर जमीनों पर क्रय और विक्रय कर रहे हैं एक केस एम्स थाना के अंतर्गत भू माफियाओं द्वारा जमीन का नकली कागजात बनवाकर जबरन जमीन पर कब्जा दिखाकर कुछ लोगों को बेच भी दिये है
भूमाफियाओं संघ पुलिस प्रशासन भी मिली हुई है यही कारण है कि गोरखपुर में भूमाफियाओं का केस ज्यादा सामने आ रहा है यही कारण है कि लोग गोरखपुर में जमीन खरीदने से डरते हैं और यहां का पुलिस प्रशासन भी उन्हीं लोग का साथ देता है जो उनको खर्चा समय-समय पर भेजता रहता है
माननीय मुख्यमंत्री समय अनुरोध करता हूं कि ऐसे भूमाफियाओं और ऐसे प्रशासन जो उनके साथ मिले हुए हैं उनके साथ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि गोरखपुर के लोगों को भूमाफियाओं जैसे डालालों से डर कर जमीन खरीदने से ना कटराये
प्रेस रिपोर्टर : संदीप सिंह
ऐसे और वीडियो और पोस्ट देखने के लिए एप्लीकेशन को डाउनलोड करें और हमारे चैनल Apnahaknews को सब्सक्राइब करें