डियूटी से गायब शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने का बीएसए ने दिया निर्देश
– प्राथमिक विद्यालय देवकली बाबू पर तैनात शिक्षक कर रहे मनमानी डियूटी
– सरकार द्वारा जारी समय सारणी से नही मतलब रखते हैं विद्यालय पर तैनात शिक्षक
विक्रमजोत बस्ती – प्राथमिक विद्यालय देवकली बाबू पर तैनात शिक्षक / शिक्षिका मनमानी तरीके से डियूटी कर रहे हैं । शिक्षक / शिक्षिका के मनमानी डियूटी नौनिहाल बच्चों पर भारी पड़ रही है और शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कुंभकर्णी नींद में मस्त हैं ।
सूत्रों की माने तो विक्रमजोत खण्ड शिक्षा अधिकारी ममता सिंह की मिलीभगत से प्राथमिक विद्यालय देवकली बाबू पर तैनात शिक्षक / शिक्षिका द्वारा डियूटी से गायब रहने का कई वर्षों से खेल चल रहा है । खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिमाह प्रधानाध्यापिका से सुविधा शुल्क लेती हैं । प्रतिमाह सुविधाशुल्क लेने के कारण ड्यूटी से गायब शिक्षिकाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है । 06 माह पहले भी मीडिया के पड़ताल में स्कूल बंद मिला था और सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी ममता सिंह ने लेनदेन करके मामले को रफा-दफा कर दिया था ।
आपको बता दे कि प्राथमिक विद्यालय देवकली बाबू पर दो शिक्षिका तैनात है । जिसमें से एक प्रधानाध्यापिका पद पर है और दूसरा शिक्षामित्र पद पर है । प्रधानाध्यापिका फैजाबाद से ड्यूटी करती है और शिक्षामित्र हरैया क्षेत्र से ड्यूटी करती है । दिनांक -17-11-2024 को मीडिया टीम के क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान प्राथमिक विद्यालय देवकली बाबू पर सुबह 9 बजकर 30 मिनट तक कोई शिक्षिका उपस्थित नहीं थी दो रसोइयां विद्यालय पर उपस्थित थी । दोनों रसोईयां विद्यालय का का ताला खोलकर भोजन बना रही थी । मीडिया से बातचीत में दोनों रसोईयां ने बताया कि विद्यालय का ताला हम लोगों के द्वारा खोला गया है अभी तक कोई शिक्षिका उपस्थित नहीं है । दोनों शिक्षिका अपने हिसाब से ड्यूटी करती है चाहे कोई शिक्षिका विद्यालय पर आए या ना आए हम दोनों रसोईया प्रतिदिन समय से विद्यालय पर पहुंच जाती हूं । इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी विक्रमजोत ममता सिंह ने कहा कि आज हम अवकाश पर हैं कल डियूटी आकर ड्यूटी से गायब दोनों शिक्षकों की जांच कर कार्यवाही करेंगे । उक्त प्रकरण के संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय देवकली बाबू पर अनुपस्थित विद्यालय का फोटो भेज दीजिए और साक्ष्य के आधार पर जांच कर ड्यूटी से गायब दोनों शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी
रिपोर्टर : प्रीति सिंह ( वरिष्ठ पत्रकार )
अपना हक न्यूज़ चीफ ब्यूरो गोरखपुर
किसी तरह का एडवर्टाइज के लिए संपर्क करें
#government #sarkariteacher #shikshamitra #vikrajot #basti