देवरिया के लोक सभा ग्राम अमवा भूरी पाकड़ ग्राम पंचायत में है थाना हाटा, जिला देवरिया में पड़ता है ये बहुत ही निष्ठावान व्यक्ति है इनका नाम नीरज तिवारी जो बिना मां बाप का लड़का है अकेले अपने बीवी और बच्चो के साथ निष्ठा पूर्वक अपने परिवार का मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन करता है इनका किसी से कोई दुश्मनी नहीं है 2 जुलाई 2024 को देर रात में कुछ अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर घुसे और अलमारी में रखे ज्वेलरी, नगद पैसा और कुछ कागजात जैसे कई अनेकों सामान चोरी हो गया है सुबह पता चलने पर पीड़िता ने 112 पर सूचना दिया और वो महुआडीह थाने को भेज दिए जबकि इस ग्राम पंचायत का थाना हाटा और जिला देवरिया पड़ता है
मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि इस घटना का अच्छे से जांच कर पीड़िता का जो भी सामान गायब हुआ है उन चोर को पड़कर सामान वापस दिलाने का कृपा करें और ऐसा फिर दोबरा किसी के साथ ना हो इसके लिए उन चोरों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का कष्ट करें
प्रेस रिपोर्ट – रेनू देवी
फुल वीडियो देखने के लिए लिंग पर क्लिक करें