पटना : इन दिनों भारत में शादियों का सीजन चल रहा है. हर दिन आपको शहनाइयों की आवाज सुनाई देती ही होगी. कई शादियों में आपको भी इन्वाइट किया गया होगा. शादी में जाने के बाद अक्सर लोग दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट देने के बाद खा-पीकर लौट जाते हैं. इस दौरान दूल्हा कैसा दिखता है, दुल्हन कितनी खूबसूरत है, शादी का खाना कैसा है, इन सबकी चर्चा होती है.
लेकिन शायद ही आपने ऐसा कोई मामला देखा या सुना होगा जहां लोग शादी में जाकर पुलिस को बुला लेते हैं. हालांकि, शुक्रवार को पटना में हुआ. यहां एक शख्स की शादी में आए मेहमान दुल्हन को देख हैरान रह गए. पैंतीस साल के युवक की शादी का मौका था. मेहमान वर और वधु को आशीर्वाद देने आए. लेकिन वधु की जगह जब उन्हें पांचवी में पढ़ने वाली बच्ची दिखी, तो सबके होश ही उड़ गए.
हो रहा था बालविवाह
शादी का ये समारोह फुलवारीशरीफ में हो रहा था. यहां पांचवीं में पढ़ने वाली एक छात्रा की शादी पैंतीस साल के शख्स के साथ करवाई जा रही थी. आज यानी 16 नवंबर को शादी होनी थी. लेकिन मेहंदी में ही लोगों को पता चल गया कि दुल्हन नाबालिग है. ऐसे में किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी
रोक दी गई शादी
दुल्हन की उम्र मात्र बारह साल थी. बताया जा रहा है कि लड़के वालों ने दवाब डालकर शादी का कार्यक्रम तय किया था. हालांकि, बताया ये भी जा रहा है कि दुल्हन की बहन ने पुलिस में इसकी शिकायत की थी. उसने बताया था कि लड़का जबरदस्ती उसकी बहन को डरा कर शादी करने का दवाब डाल रहा था. पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि लड़के की शादी पहले बच्ची की बड़ी बहन से तय हुई थी. लेकिन उसने किसी और से लव मैरिज कर ली. इसकी वजह से नाराज लड़के वाले छोटी बहन, जिसकी उम्र मात्र बारह साल थी, उससे शादी का दवाब बनाना शुरू कर दिया..
Press Reporter : Sandeep Singh
@bal vivah @Khabre jara hatke @Child marriage @Marriage news @Patna News Today @