देश व्यापी आंदोलन का बजा बिगुल
पुरानी पेंशन बहाली तक आंदोलन रहेगा जारी – विनोद राय
आंदोलन के लिए कमर कस तैयार रहे कर्मचारी – रूपेश
आज दिनांक 12 जुलाई एन०जे०सी०ए० (राष्ट्रीय पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली मोर्चा)के राष्ट्रीय आह्वान पर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने हेतु आज से होने वाले देश व्यापी धरना एवं प्रदर्शन का आगाज आज से शुरू हो गया
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की संयुक्त सभा पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के केंद्रीय कार्यालय पर आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष श्री रूपेश श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री एवं सहायक महामंत्री एन एफ आई आर श्री विनोद राय ने किया।
कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में महामंत्री विनोद राय ने कहा कि वर्तमान केंद्र एवं राज्य की सरकार ने कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी छीन ली है नई पेंशन योजना में मिलने वाला पेंशन राशि इतना कम है कि उसमें गुजारा नहीं हो सकता।
भारतीय संविधान में जन कल्याणकारी राज्य की अवधारणा है वर्तमान सरकार की नई पेंशन योजना इसके ठीक विपरीत है।सरकार एक बहुत बड़े वर्ग की अनदेखी कर रही है। सरकार को नई पेंशन योजना लागू करने के विषय में गंभीरता पूर्वक सोचना होगा अन्यथा कर्मचारी अपना देशव्यापी धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के श्री रुपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि एनपीएस के विरोध में आंदोलन शुरू हो गया है देश के सभी कर्मचारी मजदूर इस लड़ाई के लिए कमर कसकर तैयार रहे, उन्होंने कहा की वर्तमान केंद्र एवं राज्य सरकार को कर्मचारी हित में पुरानी पेंशन योजना लागू करनी चाहिए क्योंकि आज के भौतिकवादी युग में गुजरे की न्यूनतम गारंटी नई पेंशन योजना नहीं दे पा रहा है अतः नई पेंशन योजना रद्द कर पुरानी पेंशन योजना लागू किया जाना चाहिए।
महामंत्री विनोद राय ने कहा की आज से नई पेंशन योजना के विरोध में होने वाले देश व्यापी धरना प्रदर्शन में केंद्र एवं राज्य सरकार के कर्मचारियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमारी एकता ही हमारी ताकत है हम सभी एक जुट रहेंगे तो सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने में कामयाब रहेंगे कि नई पेंशन योजना का विरोध करने के लिए कर्मचारी एकजुट हो चुके हैं। कार्यक्रम में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री एस सी अवस्थी,के एम मिश्रा, दीपक चौधरी ,कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, विजय पाठक, जयप्रकाश सिंह, देवेश सिंह, अंशुमान पाठक, निशांत यादव, विनय यादव, ए बी पांडे, हेमंत कुमार,एसके गोस्वामी, अजय त्रिपाठी, दीपक प्रजापति, धीरज यादव, सुद्दिष्ट सिंह, इत्यादि पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तरफ से अशोक पाण्डेय, तारकेश्वर शाही, राजेश सिंह, पं0 श्याम नारायण शुक्ल, मदन मुरारी शुक्ल इजहार अली अनूप कुमार जामवंत पटेल यशवीर श्रीवास्तव बंटी श्रीवास्तव फुलई पासवान ओंकार नाथ राय इत्यादि लोग उपस्थित रहें।
महामंत्री : विनोद राय
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ
अध्यक्ष : रूपेश कुमार श्रीवास्तव
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर।
आंदोलन के लिए कमर कस तैयार रहे कर्मचारी
ऐसे और पोस्ट और वीडियो देखने के लिए प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करें और हमारे यूट्यूब चैनल अपना हक न्यूज़ को सब्सक्राइब करें