संतकबीरनगर में अपना हक न्यूज़ के खबर का दिखा असर
बखिरा- सहजनवा : मार्ग पर आये दिन लगने वाले जाम से संबंधित खबर 18/11/2024 को किया गया था प्रकाशित।
बखिरा थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज बखिरा द्वारा खबर को तत्काल संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गयी।
रोड पर खड़े अवैध रूप से वाहनों का जहाँ किया गया चालान वहीं अवैध रूप से रोड पर लगे दुकानों के दुकानदारों को शक्त हिदायत दी गयी।
थानाध्यक्ष बखिरा व चौकी प्रभारी बखिरा के कुशल नेतृत्व में सुबह से पुलिस बल उक्त तिराहे पर दिनांक- 19/11/2024 को तैनात रहे।
पुलिस बल के तैनाती व कुशल कार्यप्रणाली के चलते राहगीरों को जाम की समस्या से जहाँ छुटकारा मिला वहीं बखिरा पुलिस की कार्यप्रणाली सारानीय रही।
राहगीरों द्वारा बखिरा पुलिस बल की प्रसंसा की जा रही है।
रिपोर्ट : प्रीति सिंह (वरिष्ठ पत्रकार)
अपना हक न्यूज़ – मण्डल ब्यूरो चीफ ( गोरखपुर )
#santkabirnagar #apnahaknews #gkpnews #sahjanwa #bakhira #crimes #worldwidenews