सड़क हादसा
संत कबीर नगर: खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मगहर मोहनलालपुर मोहल्ला निवासी 17 वर्षीय युवती नगमा खातून, जिसके पिता का नाम एहसानउल्ला था, रविवार की शाम को कोतवाली क्षेत्र के कोपिया मंदिर के पास मेंन रोड पर दो बाइक की टक्कर में मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
गौरतलब है कि नगमा बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा थी। इस दुखद हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है ।
प्रेस रिपोर्टर : विकास शर्मा