Government Holiday कैलेंडर : स्कूल, कॉलेज, बैंक, सरकारी दफ्तरों की छुट्टियों का नया कैलेंडर जारी
उत्तर प्रदेश 3-1-2025 : वर्ष 2024 के बाद अब आज से नए वर्ष यानी 2025 की शुरुआत हो चुकी है। इस नए वर्ष की शुरुआत के साथ ही सरकार के द्वारा नए वर्ष के लिए कई प्रकार के दिशा निर्देशों को लागू कर दिया है साथ में सरकारी कर्मचारी स्कूल तथा कॉलेज और बैंक ,दफ्तरों के ऑफीसरों के लिए सरकारी छुट्टियों को भी तय कर दिया गया है |
बताते चलें कि प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी केंद्रीय सरकार के द्वारा देश भर में सरकारी अवकाशों तथा एक ऐच्छिक अवकाशों को लेकर साल भर के लिए पुष्टिकृत रूप से कैलेंडर को जारी किया गया है। इस कैलेंडर में जनवरी 2025 से लेकर दिसंबर 2025 तक की पूरी छुट्टियां का विवरण दिया गया है।
अगर आप भी पिछले दिनों से वर्ष 2025 के सरकारी छुट्टियों के कैलेंडर के इंतजार में थे तथा इन छुट्टियों का विवरण जानना चाहते हैं तो आपके लिए शैक्षिक विभागों के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अभी वर्ष 2025 के इस विशेष कैलेंडर का अध्ययन कर लेना चाहिए।
Government Holiday Calendar
सरकार के द्वारा पूरे वर्ष के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया जाना काफी सुविधाजनक कार्य है जिसके तहत अब कर्मचारियों से लेकर सरकारी संस्थानों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए तक छुट्टियां से संबंधित किसी भी प्रकार की दुविधा नहीं रहने वाली है।
बता दे की सरकार के द्वारा जारी किए गए इस कैलेंडर में जो सरकारी छुट्टियां दर्ज की गई है वह पुष्टिकृत रूप से मान्य होगी हालांकि अलग-अलग राज्यों के लिए ऐच्छिक अवकाश में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। साल भर के ऐच्छिक अवकाशों की परिपूर्ण जानकारी राज्यों के सरकारी कार्यालय के माध्यम से प्राप्त हो पाएगी।
सरकारी छुट्टियां तय किए जाने के मुख्य कारक
केंद्र सरकार के द्वारा सरकारी छुट्टियां निम्न कारकों पर तय की जाती है।
- इन छुट्टियों के जारी किए जाने का मुख्य कारक धार्मिक पर्व तथा त्योहार पर आधारित होता है।
- पर्व तथा त्योहारों के साथ राजनेताओं या महापुरुषों की जयंती पर भी छुट्टियां लागू होती है।
- धार्मिक त्योहारों के अलावा सरकारी त्योहार पर भी छुट्टियां रखी जाती है।
- इन सभी छुट्टियों में शनिवार कि आज दिन की छुट्टी और रविवार का पूर्ण अवकाश घोषित होता है।
- कैलेंडर में जारी किए जाने वाले ऐच्छिक सभी राज्यों के लिए अलग-अलग भी हो सकते हैं।
साल भर में इतनी होगी सरकारी छुट्टियां
हाल ही में जारी किए गए वर्ष 2025 के सरकारी छुट्टियों के कैलेंडर के मुताबिक यह पता चला है कि इस वर्ष देश भर के सभी राज्यों में 33 दिनों तक का अवकाश मिलने वाला है। यह निश्चित दोनों का अवकाश सभी महीनो के आंकड़ों के अनुसार तय किया गया है जो पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है।
इस प्रकार देखें सरकारी कैलेंडर
- सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर देखने के लिए सबसे पहले शैक्षिक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर जारी किए गए कैलेंडर वाली लिंक को खोजें।
- अब कैलेंडर की लिंक पर क्लिक करते हुए अगले ऑनलाइन पेज पर जाएं।
- यहां पर पुरी साल की छुट्टियों की जानकारी तालिका बद्ध मिल जाएगी
संदीप सिंह (चीफ ब्यूरो)
अपना हक न्यूज़ उत्तर प्रदेश
@School @Calendar @College @Holiday @Festivalholiday @Summervocation