“नारी शक्ति हमारे कल के प्रगतिशील समाज की निर्णायक भविष्य हैं, बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने हम सब दर्शकों का दिल जीत लिया।” महापौर, डॉ॰ मंगलेश श्रीवास्तव ।
गोरखपुर :- 21 नवंबर 2024 : अभ्युदय पब्लिक स्कूल, फुलवरिया, गोरखपुर का वार्षिक उत्सव “शक्ति की उड़ान” आज योगी बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह में बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। इस भव्य आयोजन में छात्रों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की मुख्य प्रस्तुतियों में शिव तांडव, रामायण, फेस्टिव डांस, अंब्रेला डांस और रोबोटिक्स डांस शामिल थे, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गए।
मुख्य अतिथि : डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव (महापौर) गोरखपुर ने छात्रों की प्रस्तुतियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उन्हें निरंतर प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास और प्रतिभा को विकसित करने में सहायक होते हैं।
विशिष्ट अतिथि कर्नल जयवीर सिंह (सेना मेडल) कमांडिंग ऑफिसर, 45 यूपी बीएन एनसीसी ने अपने संबोधन में छात्रों को अनुशासन के महत्व को समझाया और जीवन में इसे अपनाने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के निदेशक श्री शाश्वत त्रिपाठी ने विद्यालय की अब तक की सफलता यात्रा और भविष्य के लक्ष्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विद्यालय ने न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि सांस्कृतिक और सहशैक्षिक गतिविधियों में भी अद्वितीय प्रगति की है।
यह कार्यक्रम 1300 से अधिक लोगों की उपस्थिति और शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों की सहभागिता का साक्षी बना। सभी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए इसे अत्यंत सफल आयोजन बताया।
इस कार्यक्रम में छात्र अध्ययन, अनुष्का, काव्या, जाह्नवी, सानवी, आयुष्मान, दक्ष, अभिनव की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया । इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में विद्यालय के ब्रांच हेड रज़ी अहमद सिद्दीकी, उप प्रधानाचार्या नंदिनी त्रिपाठी, कोऑर्डिनेटर शर्मा सैयद, उप कॉर्डिनेटर अनामिका सिंह तथा शिक्षक रंजीता मिश्रा, सुमन सिंह, अंश गौड़, अनुराग पांडेय, देवव्रत साहनी, रेखा मिश्रा, ज्योति ओझा उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर : प्रीति सिंह ( चीफ ब्यूरो )
अपना हक न्यूज़, गोरखपुर
@apnahaknews @schools @abhyudaypublicschool @PritiSingh