उत्तर प्रदेश / गोरखपुर आम जनता को विदेश भेजने के नाम पर बहुत जोरों से कालाधंधा चल रहा है हाल ही में एक ऐसा केस सामने आया है जो की गोरखपुर का ही व्यक्ति लोगों को विदेश भेजने के नाम पर लंबा रकम वसूली कर लोगों के साथ जाल साज कर विदेश भेजने के नाम पर लूट लिया |
सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि विदेश भेजने के नाम पर जगह-जगह पर ऑफिस खोल कर बैठे हैं कस्टमर ना मिलने की वजह से दलालों को कमीशन देने का लालच देकर गांव और शहरो मे घूमने का काम करवाते हैं जो इनके झांसे में पड़ जाता है उन लोगों को यह विदेश भेज और अच्छा नौकरी दिलाने के झांसा देकर वीजा और पासपोर्ट के नाम पर लंबा वसूली करते हैं| अभी सर्वे करने पर यह पता चला है कि कुछ लोगों को ऐसे ही झूठा वादा करके दो-दो लाख रुपया वसूली किया गया है और इन लोगों को मजबूरन दलालों के कहने पर दूसरे विदेशी कंट्री में जाकर काम करना पड़ा वहां पर 3 महीना लगातार बिना पैसा दिए काम करवा जब इन लोगों को आपत्ति करने पर गलत व्यवहार और मारपीट किया गया यह लोग किसी तरह उस कंपनी से अपना पासपोर्ट निकलवाते हैं और अपने घरों से पैसा मांगा कर वापस उत्तर प्रदेश अपने-अपने घर जाने के लिए टिकट कटवाते हैं जब यह लोग वापस घर आ जाते हैं सभी लोग मिलकर प्रशासन का सहारा लेते हुए गोरखपुर के SSB ऑफिस में अपना अर्जी पेश करते हैं और प्रशासन की तरफ से इनको आश्वासन दिया गया है कि बहुत जल्द आपका पैसा वापस कर उन लोगों के साथ कड़ी से कड़ी कार्यवाई किया जाएगा
प्रेस रिपोर्ट – संदीप सिंह
इसका पूरा लाइव वीडियो देखने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें Apnahaknews