यू.पी.पी.अलर्ट वेब सीरीज हिंदी एव भोजपुरी फिल्म “मेरा देश मेरा धर्म” पूजन का कार्यक्रम
गोरखपुर : 4 दिसंबर 2024 बुधवार : प्रेस क्लब में यू.पी.पी.अलर्ट वेब सीरीज हिंदी और भोजपुरी फिल्म “मेरा देश मेरा धर्म” पूजन का कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस वेब सीरीज और फिल्म के माध्यम से पूर्वांचल के कलाकारों को एक समृद्ध मंच प्रदान करने के लिए गोरखनाथ फिल्म गोरखपुर रोजगार सृजन के उद्देश्य से वेब सीरीज एवं भोजपुरी फिल्म का निर्माण पूर्वांचल के विभिन्न ऐतिहासिक धरोहरों और पारंपरिक साहित्य एवं संस्कृति को संरक्षण प्रदान करने के लिए विगत 36 वर्षों से गोरखनाथ फिल्म जो अभी तक बॉलीवुड मुंबई में अपनी प्रोडक्शन हाउस के तहत विभिन्न विधाओं में कार्यरत रहा।
जिसमें प्रतिभाशाली कलाकारों को फिल्म,धारावाहिक, विज्ञापन फिल्म,प्रतिभा अवार्ड शो, फैशन शो, सौंदर्य प्रतियोगिता आदि के तौर पर सहायक मार्केटिंग एक्सपर्ट की भूमिका अदा कर चुका है। उत्तर प्रदेश में फिल्म बंधु के प्रोत्साहन और माननीय मुख्यमंत्री परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज के द्वारा कलाकारों को निरंतर प्रोत्साहित किया जाता रहा है, जो पूर्वांचल के लिए एक असीम गौरव की बात है। इतना ही नहीं यह हमारा सौभाग्य है गोरखपुर के लोकप्रिय सांसद माननीय रवि किशन जी का सम्मान भी फिल्म निर्माण और कलाकारों को मंच प्रदान करने में निरंतर सहयोग रहा। इसी उद्देश्य को लेकर गोरखनाथ फिल्म नवनिर्माण यूनिट का सृजन कर आगामी 4 दिसंबर को अपने निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार पूर्वांचल को एक नई सौगात देने जा रहा है।
पूर्वांचल के कलाकारों के साथ बॉलीवुड एवं उत्तर प्रदेश के प्रतिभाशाली कलाकारों एवं टेक्नीशियन के सहयोग से गोरखनाथ फिल्म निर्देशक आर. एन. सिंह ,सहायक टेक्नीशियन एवं कलाकार कैमरामैन सुरेश बाबा,कथा/पटकथा रज़ी हैदर, संगीतकार के रत्नेश मिश्रा, आर्ट डायरेक्टर राज किशोर शर्मा, सहायक कलाकार गजेंद्र सिंह, बैरिस्टर सिंह, बृजेश गुप्ता ,दीपक देश, आकृति सिंह, पुष्पा वर्मा (फिल्म निर्मात्री, गीतकार,कलाकार),
संजना पासवान,प्रदीप मिश्रा, रिंशु (अभिनेत्री), रिंकू शुक्ला (कलाकार), कन्हैयालाल, अमर शर्मा, रुद्र प्रताप सिंह, अरुण कुमार, नीलम, प्रदीप मिश्रा संगीता, प्रीति राव, आदि कलाकारों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
समाधान वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष पंडित रामकृष्ण शरण मणि त्रिपाठी, पूर्वांचल राज्य ब्यूरो चीफ सुनील मणि त्रिपाठी, जी. के. आर्ट इंटरनेशनल, जय वन एंटरटेनमेंट, नीरज आर्ट्स, जनार्दन पांडेय, श्याम नारायण पांडेय, सजग सर्वजन के संपादक एस.के. सिंह, डा.जनार्दन सिंह, विजय शंकर विश्वकर्मा की एव आदि गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
संदीप सिंह
संपादक अपना हक न्यूज़